मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कचहरी परिसर में शुक्रवार दोपहर महिला प्रमिला देवी और उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी गई। पीड़िता पानापुर करियात थाना क्षेत्र के सुरतपुर गांव की रहने वाली है। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें तीन ग्रामीणों को नामजद किया है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुत्र की गवाही के लिए कोर्ट परिसर पहुंची थी। गवाही होने के बाद जब वह अपने पुत्र के साथ लौट रही थी तब केस के तीन नामजद आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर धमकी दी कि अगर समझौता न...