प्रयागराज, फरवरी 22 -- करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा गांव में दुधमुंहे बेटे के साथ विवाहिता कल्पना यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में कल्पना के मायकेवालों ने उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। करेंहदा गांव निवासी कल्पना की शादी करीब सात वर्ष पहले ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले पवन यादव के साथ हुई थी। कुछ समय पहले वह अपनी बेटी व 11 माह के बेटे अनंत को लेकर मायके चली आई थी। गुरुवार रात उसने पहले बेटे अनंत को फंदे पर लटकाया, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार रात मायकेवालों ने करेली पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि कल्पना के पति पवन, जेठ, जेठानी, ननद, ननदोई दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर वह मायके में आकर रह रही थी। जिस दिन घटना हुई, उस दिन...