कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन खुर्द गांव से सरेराह मां-बेटे को अगवा कर कानपुर में फेंके जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर उसके पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट लिखी गई है। आरोप दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घटना को अंजाम देने का है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के घरवासीपुर निवासी ग्रवंत सिंह पुत्र स्व. श्यामलाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी उदिहिन खुर्द निवासी लवलेश सिंह पुत्र स्व. शिव सिंह से की थी। शादी के महज छह महीने बाद ही ससुराली दो लाख रुपये नकद व बाइक की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर पंचायत हुई। पंचायत में शामिल लोगों ने ससुरालियों को समझाया, लेकिन उन...