चंदौली, जुलाई 4 -- पीडीडीयू नगर(चंदौली), संवाददाता। दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या कर बिहार भाग रहे आरोपी को पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। वह डाउन मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर बिहार भागने की फिराक में था। दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ घेरेबंदी कर उसका दबोच लिया। आरोपी बिहार के पटना जिले का निवासी है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शाम को दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई। बिहार के पटना जिले के जोन्दहा थाना क्षेत्र के धधुआ गांव निवासी 20 वर्षीय मुकेश कुमार पासवान दिल्ली लापतनगर थाना क्षेत्र के अमर कालोनी रुचिका सेवानी की दुकान पर काम करता था। बीते दिनों अपने मालिक से एडवांस पैसा लेकर चार दिनों से नहीं आ रहा थ...