उन्नाव, जुलाई 14 -- फतेहपुर चौरासी। खाटूश्याम मंदिर राजस्थान से दर्शन कर वापस लौट रहा कार सवार परिवार फिरोजाबाद में हादसे का शिकार हो गया। इसमें मां बेटे की मौत और 5 लोग जख्मी हो गए। हादसे की खबर गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शकूराबाद गांव के रहने वाले अशोक कुमार शुक्ल का पच्चीस वर्षीय बेटा शिवम, अपनी पत्नी सोनम तथा उसकी बेटी रिषिका व मां सुरलेश देवी व सोनम की बहन मोनी उर्फ मोना (22) पुत्री राज कुमार और शिवम का चचेरा भाई शोभित तथा उसकी मां रानी देवी (28) पत्नी विपिन कुमार के साथ राजस्थान खाटूश्याम महाराज के दर्शन करने दो दिन पहले घर से निकले थे। सोमवार को वह अपनी कार से सभी लोगों के साथ एक्सप्रेस-वे से होते हुए उन्नाव लौट रहे थे। कार को शिवम शुक्ल चला रहे थे। हादसे के दौरान उपचार दौरान गंभीर घा...