बुलंदशहर, जनवरी 3 -- क्षेत्र के गांव खाजपुर में पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी के चलते पति ने पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया। पुत्र ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी डंडों से पिटाई कर दी। बाद में मां बेटे को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव खाजपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह की अपनी पत्नी गीता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के चलते पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। मारपीट कर कमरे में बंद करने का पुत्र विपिन ने विरोध किया तो उसके पिता ने उसे भी डंडों से पीट डाला और दोनों मां बेटे को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने थाना औरंगाबाद पहुंचकर घटना से पुलिस को अवगत कराया। बाद में अपने पति स...