उन्नाव, जुलाई 15 -- फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। क्षेत्र के शकूराबाद गांव में एक घर से मां व बेटे की एक साथ दो अर्थियों को उठते देख मौजूद भीड़ में शामिल हर व्यक्ति का कलेजा कांप उठा। किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिस हौसलाफजाई के साथ देव दर्शन के लिए परिवार को सबने भेजा था। वापस आते समय उसमें दो लोग असमय काल के गाल में समा जाएंगे। अंतिम संस्कार के लिए दो शव ले जाते समय कोहराम मचा रहा। परिजनों के अलावा मौजूद सबकी आंखों से आंसू निकल पड़े। क्षेत्र के शकूराबाद गांव के रहने वाले अशोक कुमार का परिवार शनिवार को राजस्थान में खाटू श्याम और बाला जी के दर्शन करने कार से गया था। इसमें छह लोग और एक बच्ची सवार थे। इनमें अशोक कुमार की पत्नी सरलेश, उसका 25 वर्षीय बेटा शिवम तथा शिवम की पत्नी सोनम, उसकी बेटी डेढ़ वर्षीय बेटी ऋषिका उर्फ रिशू, साली मोनी उर्फ मोना एव...