गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गीता वाटिका निकट घोषीपुरवा मोहल्ले में मां शांति देवी (75) और उनकी बेटी विमला जायसवाल (55) की हथौड़ी से सिर कूंच कर हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी है। मामले में जांच लगातार उलझती जा रही है। अब पुलिस का फोकस मकान के रजिस्टर्ड एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी डीलर, सौतेली बेटियों और बेटी सुशीला के बदलते बयानों पर केंद्रित हो गया है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि सौतेली बेटी और दामाद की तलाश जारी है। सोमवार देर रात हुए इस दोहरे हत्याकांड में शांति देवी और विमला जायसवाल के शव कमरे में खून से सने मिले थे। पुलिस की कई टीमें प्रॉपर्टी विवाद, ऑटो-ई रिक्शा चालक विवाद और अचानक हुए हमले समेत सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही हैं। जांच के दौरान बेटी सुशीला से पूछताछ मे...