वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 7 -- यूपी के गोरखपुर के शाहपुर दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को झंकझोर कर रख दिया था। लोगों को इससे भी बड़ा खुलासे के बाद लगा। क्योंकि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि 200 मीटर की दूरी पर रहने वाला युवक था। उसे मां-बेटी वर्षों से अपने परिवार के सदस्य जैसा मानती थीं। उसका बेरोकटोक विमला के घर में आना-जाना था। विमला भी उसके घर जाती थी और जरूरत पड़ने पर वहां से खाना भी लेकर आती थी। विमला को आरोपित रजत बुआ कहकर बुलाता था। वह अक्सर विमला के साथ शराब भी पीता था। खुलासे के बाद विमला की बड़ी बहन के मुंह से बरबस ये बात निकली। उन्होंने कहा, 'जिसे गोद में खिलाया वही गद्दार निकला।' घटना वाली रात भी रजत ने विमला को शराब पिलाकर घर से रुपये और गहने चोरी करने की योजना बनाई थी। उसने दुकान से रम की एक बोतल खरीदी ...