देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीया महिला और उसकी दो बेटियों से गलत संबंध बनाने का दबाव डालने वाले विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के चीरोडीह गांव निवासी 25 वर्षीय गिरधारी महथा के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित महिला ने कुंडा थाना में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी। महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी है। वह अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। महिला के अनुसार आरोपी गिरधारी महथा लंबे समय से उस पर और उस...