सीतापुर, जनवरी 2 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर में शोहदों ने मां-बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जिसका विरोध पर शोहदों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने थाने में शिकायत करने पर अगवा करने की धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर आठ माह बाद लहरपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के मुताबिक लहरपुर मेनचैरा के बसंतीपुर निवासी निर्मल और भगत अक्सर उन्हें और उनकी बेटी को परेशान करते थे। बीते एक अप्रैल को वह बेटी के साथ खेत जा रही थी, तभी आरोपी निर्मल और भगत ने उन्हें रोक लिया। आरोपी छेड़छाड़ करने लगे। विरोध जताकर किसी तरह वह बेटी के साथ घर आ गई। वह घर पहुंची ही थी तभी पीछे से निर्मल और भगत भी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और मां-बेटी की पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी भाग गए। पीड़िता का आरोप है, उन्होंने लहरप...