बुलंदशहर, जुलाई 29 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ऐतमादसराय में गालियां देने का विरोध करने पर दबंगों ने मां-बेटी समेत तीन महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। देहात पुलिस ने दस नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव ऐतमादसराय निवासी अबरार पुत्र आस मोहम्मद ने तहरीर देकर बताया कि 27 जुलाई की दोपहर वह अपने काम पर गया हुआ था। आरोप है कि उसी दौरान मौका पाकर आरोपी शादाब द्वारा उसकी बहन के साथ गाली-गलौच की गई, जिसका विरोध करने पर आरोपी शहनेबाज, पप्पू, राईन, गुलिस्ता, राईस्ता, जानिस्ता, तबस्सुम, अलवीर, कहकशा आदि उसके मकान की छत से आ गए और उसकी बहन नामजा, पत्नी शबनम, मां छोटी आदि के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की। हमले में तीनों ...