बदायूं, दिसम्बर 21 -- कुंवरगांव, संवाददाता। बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बांटे जाने वाले पोषाहार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मां-बेटी पर गड़बड़ी का आरोप सच पाया गया। शिकायत की जांच के लिए गांव में पहुंचे बीडीओ के सामने ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव में पोषाहार तो बांटती नहीं है, बल्कि उसका गबन कर गांव के लोगों को एससी-एसटी एक्ट मे रिपोर्ट झूठी लिखवाने की धमकी देती हैं। जांच में आरोप साबित होने पर बीडीओ ने दोनों मां-बेटी पर कार्यवाही की संस्तुति के लिए सीडीओ को पत्र भेज दिया है। दोनों कार्यकत्री अलग-अलग गांव में तैनात हैं। विकास क्षेत्र सालारपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हसनपुर और फकीराबाद में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को मिलने पोषाहार का वितरण न करके गबन किया जा रहा था।...