लखनऊ, अगस्त 19 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने एक नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजनौर इलाके की एक महिला का आरोप है कि राम प्रताप व करीब 40 अज्ञात लोगों ने रंजिश को लेकर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान दबंगों ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की। घटना अंजाम देकर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद पीड़िता अपनी बेटी व बेटे के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़ित मां-बेटी को मेडिकल परीक्षण के भेजा। साथ ही 41 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...