फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- महिला अपराधों पर पुलिस सख्त है, लेकिन इसके बाद भी दबंगों के हौसले कमजोर नहीं हो रहे हैं। एका थाना क्षेत्र में अपने प्लाट से पशु लेने गई मां-बेटी पर दबंगों ने हमला बोल दिया। बताया जाता है कि दबंग एक पुराने विवाद में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना एका निवासी शशी देवी पत्नी भीष्मपाल अपने पशुओं को लेने प्लॉट पर गई थी। उसके साथ उसकी बेटी सुगम भी थी। पशुओं को खोलने के दौरान ही यहां पर रामदीन उर्फ ठंठन पाल, आदेश उर्फ टिल्लू, आशीष, करिश्मा उर्फ भूरी ने हमला बोल दिया। उन्होंने लाठी-डंडों से मां-बेटी को पीटा। आरोप है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद चल रहा है। रामदीन इस मामले में फैसला करने के लिए दबाव बना रहा है तथा आए दिन धमकियां देते हुए गाली-गलौज करते हैं। शशी देवी...