हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। राजपुरा निवासी मां-बेटी दो महीने से लापता चल रही हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 40 साल की पत्नी और दस साल की बेटी 28 जून से लापता हैं। पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी। 28 जून को वह बेटी के साथ रोज की तरह काम पर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। उसने पत्नी और बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं लगा। अब दो दिन पहले पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि उसे एक व्यक्ति पर शक है जिसने उसकी पत्नी और बेटी को बहला फुसलाकर भगाया हो सकता है। हालांकि लिखित में पुलिस को यह जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि लापता मां-बेट...