मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ शास्त्रीनगर गुरुद्वारा रोड जैदी फार्म पुलिस चौकी के पास मां-बेटी को सड़क पर घसीटे वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के दौरान महिला के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। युवती की तरफ से नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तीनों बदमाशों की पहचान राशिद नगर निवासी जावेद, सुलेमान और साद के रूप में हुई है। 24 सितंबर राजेन्द्रनगर निवासी तुन शर्मा, मां क्षमा शर्मा के साथ स्कूटी से जा रही थी। गुरुद्वारा रोड सेक्टर तीन के पास स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने बैग छीन लिया। स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। सड़क पर करीब 20 मीटर तक महिला घिसटती चली गई। क्षमा शर्मा सिर में चोट लगने से घायल हो गई। तनु शर्मा ने नौचंदी थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह ने बताया सीसीट...