भागलपुर, जुलाई 18 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर चार हनुमान नगर गांव निवासी विमल राम की पत्नी संगीता देवी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही वार्ड के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर मां बेटी को घायल कर देने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार के सबेरे नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदन के मुताबिक आवेदिका घर में अकेली थी। इसी क्रम में पति पत्नी क्रमशः महेश्वर राम के पच्चीस वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं उसकी 24 वर्षीय पत्नी झूना देवी गाली गलौज करते हुए घर में प्रवेश कर बुरी तरह से मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर जब उसकी 14 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी उसे बचाने के लिए आई तो नामजदों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस क्रम में नामजद ने आवेदिका के गले में पहने चांदी का सिकड़ी छीन लिया। आवेदन के आलोक में पुल...