कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में सोमवार की शाम नशेड़ी युवक ने मां-बेटी की अनावश्यक पिटाई की। सूचना पाकर पहुंची यूपी-112 पुलिस के सामने उसने अपने घर की छत से छलांग लगा दी। इससे घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहपुर गांव की सुरतिया देवी ने बताया कि उसके पति मलखान विश्वकर्मा रोजगार के सिलसिले में परदेस में रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि सोमवार की शाम पड़ोसी युवक नशे में धुत होकर आया और बिना वजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी प्रियंका को भी पीटा। इस बीच फोन किए जाने के कारण यूपी-112 पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस को देखते ही आरोपी युवक अपने घर की छत पर चढ़ गया। वहां से भी उसने अभद्रता की। इसके बाद छत से छलांग लगा दी।...