प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चेरगढ़ गांव निवासी महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया। 26 जून 2025 को सुबह सात बजे उसकी 12 वर्षीय बेटी मवेशी लेकर जा रही थी, मवेशी रास्ते में रखी चारपाई से टकरा गए तो कुछ लोग उसकी बेटी को गालियां देते पीटने लगे। शोर सुनकर वह बेटी को बचाने दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा और अभद्रता की। आरोप है कि पुलिस को नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...