बक्सर, जनवरी 11 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के कठार गांव में कुछ लोग एकजुट होकर एक महिला व उसकी बेटी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गई। बाद में दोनों का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने गांव के ही रमेश राम, आकाश कुमार, विकास कुमार व दो महिलाओं सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते 06 जनवरी को पीड़ित महिला फरगुनिया देवी और उसकी बेटी सरिता कुमारी अपने घर पर बैठी थी, तभी आरोपित आए और बिना कुछ बताए दोनों की पिटाई करने लगे। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाद में आस-पास के जुटे लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को खत्म कराया। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...