रामपुर, नवम्बर 8 -- केमरी थाना क्षेत्र में उपचार के नाम पर महिला और उसकी नबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमे एक तांत्रिक भी शामिल है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी बीमार रहती थी। उसके घर पर आरोपी निवासी मौहल्ला गूजर टोला मस्जिद जहूरूद्धीन थाना गंज का आना-जाना था। आरोपी ने उसकी बेटी का उपचार कराने की बात कहीं थीं। जिसके बाद वह बेटी को आरोपी के घर लेकर गई तो उसने उसे कुछ खिला दिया और वह बेहोश हो गई। बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोप था कि पिछले सात वर्षो से आरोपी उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसकी बेटी के साथ भी दुष्कर्म कर...