बिजनौर, अप्रैल 19 -- बिजनौर। कोतवाली शहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर मां व बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। शुक्रवार को कोतवाली शहर की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिजवान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मौहल्ला जुलाहान कोतवाली शहर ने शादी का झांसा देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया। आरोप है कि रिजवान ने पीड़िता व उसकी पुत्री के जबरदस्ती गलत काम किया तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपी रिजवान ने अपने भाई इमरान से भी पीड़िता की पुत्री के साथ गलत काम कराया गया। आरोप है कि उसकी पुत्री को भी जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। ...