बदायूं, अगस्त 25 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरमपुर में हुए मां-बेटी की हत्या में नामजद एक आरोपी की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पिछले कई दिन से बीमार चल रहा था। शहर समेत उसका आसपास के कई निजी डॉक्टरों के यहां इलाज चला। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डाक्टरों ने आरोपी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे बरेली ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार देररात उसकी मौत हो गई। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरमपुर में 14 अगस्त की रात मां शांति देवी व उनकी बेटी जयंती देवी की चाकू से गोदकर नृशस हत्या कर दी गई थी। जयंती देवी के मायके वालों ने ससुराल वालों समेत कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुआ दातागंज पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर दातागंज कोतवाली पुलिस ने मृतका जयंती के जेठ सुरेंद...