नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने सरिता विहार में वर्ष 2002 में हुई मां-बेटी की हत्या मामले में फरार आरोपी को 23 साल बाद जाम नगर से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इसी मामले में दोषी ठहराए गए पैरोल जंपर को भी 18 साल बाद पकड़ा है। दोनों ने व्यवसायिक प्रतिद्दंद्दिता में एक व्यक्ति की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी। डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि जनवरी 2002 में मदनपुर खादर स्थित एक घर में 25 वर्षीय अनिता और उसकी दो वर्षीय बेटी मेघा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। अनिता के पति अनिल कुमार की तहरीर पर हत्या और लूट का मामला दर्ज हुआ था। शुरुआती जांच में सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी अमलेश फरार रहा। पूछताछ में सामने आया था कि अनिल दर्जी का काम करता था और उसके चलते दोनों आरोपियों का ध...