नोएडा, जून 6 -- नोएडा, संवाददाता। बिहार के रोहतास जिले में एक सप्ताह पूर्व हुई मां-बेटी की हत्या के आरोपी को बिहार पुलिस की सूचना पर फेज-2 थाना पुलिस ने नयागांव से शुक्रवार को दबोचा। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर बिहार पुलिस नोएडा से रवाना हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मई की रात नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा टोले में एक महिला और उसकी दो बेटियों पर बलकटी से जानलेवा हमला हुआ था। उस हमले में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी, जबकि एक बेटी का अब भी वाराणसी के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक महिला की पहचान 43 वर्षीय सरस्वती और उसकी बेटी रूपाली के रूप में हुई थी, जबकि घायल लड़की की पहचान अमृता के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अमृता ने होश में आने के बाद पुलिस को बताया था कि उन पर हमला करने वाला उ...