सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव स्थित आम के बगीचे से 12 अगस्त की सुबह मिली महिला और बच्ची की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतका वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली थी। मामले में पुलिस ने समस्तीपुर के कल्याणपुर से ट्रक चालक व वैशाली के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के वार्ड छह निवासी हनुमान लाल सिंह के पुत्र संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में संजीत ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने बताया कि ट्रक चालक संजीत और महिला के बीच बीत पांच वर्षों से करीबी संबंध था। मिस कॉल से दोनों में प्रेम हुआ था। संजीत विवाहित है और उसकी पत्नी को इस संबंध पर संदेह होने लगा था। इससे दांपत्य जीवन में तनाव रहने था। इधर, महिला संजीत पर शादी का दबाव बना रही थी। साथ ही, सोशल मीडिया ...