प्रयागराज, नवम्बर 5 -- हंडिया-कोखराज हाईवे पर मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में 14 माह की बच्ची और उसकी मां की दर्दनाक मौत से छिबैया मुरारपट्टी गांव में मातम छा गया है। देर रात पोस्टमार्टम के उपरांत मां और बेटी के शव जब घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर किसी के आंसू छलक पड़े। बुधवार की सुबह दोनों के शवों का छिबैया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छिबैया मुरारपट्टी निवासी रेलवे कर्मचारी मनीष यादव अपनी पत्नी सोनी और बेटी ईशा को लेकर बाइक से फूलपुर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों बगई गांव के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोनी और बेटी ईशा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनीष घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...