मऊ, जनवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर स्थित बाबू का पुरा मौजा के पास बीते सोमवार तेज रफ्तार एसयूवी से कुचल कर हुई मां-बेटी की मौत का मामला अब गरमा गया है। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने इसे महज हादसा मानने से इनकार करते हुए पुलिस की मिलीभगत और सुनियोजित हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सरायलखंसी थाने के सामने प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस प्रशासन मामलें को सुलझाने में जुटी है। बीते सोमवार दोपहर में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बाबा के पूरा ताजोपुर गांव में घर के बाहर धूप में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी ने कुचल दिया। इस भीषण घटना में 50 वर्षीय रीता देवी और उनकी बेटी 24 वर्षीय गोल्डी राजभर की इलाज के दौरान मौत हो गई। व...