प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के कंसा पट्टी गांव में रंजिश में घर में घुसकर मां-बेटी को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। घरेलू सामान भी तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कंसा पट्टी निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल का आरोप है कि रंजिश को लेकर उनके पड़ोसी त्रिवेणी, पवन, रवि एवं अंजनी उनकी बहन रिंकी जायसवाल की पिटाई कर दी। वह भागी तो घर में घुसकर रिंकी के साथ उनकी मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने घरेलू सामान भी तोड़ डाले। घटना की नामजद तहरीर देने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...