महाराजगंज, जनवरी 23 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के अरनहवा टोला झनझनपुर निवासिनी पार्वती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया। बताया कि रविवार को उसके पति भरथ घर से बाहर कहीं गए हुए थे। इसी बीच बरगदही निवासी चार आरोपित घर में घुस गए और उसको व उसकी बेटी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। रास्ते में उसके पति भरत शर्मा मिले तो गाली देते हुए उन्हें मारा पीटा तथा बंधक बना कर वाहन में बिठाकर कहीं ले गए। चौक थाने पर ले जाकर जबरदस्ती सुलहनाम कराया और गाड़ी में लाकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारो आरोपितों संदीप, संगम, सुभाष तथा सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...