बदायूं, अगस्त 18 -- जिले में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ। दातागंज के वीरमपुर गांव में 14 अगस्त की रात हुई मां शांति देवी और उनकी बेटी जयंती की दोहरी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल जयंती के तीन सगे मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे रुपयों और मकान के लालच की गहरी वजह थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर धान के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतकाओं के दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस लाइन में मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई थीं। शुरुआत से ही पुलिस को जयंती के मौसेरे भाई विपिन पर शक था, क्योंकि उसके हाथ में चोट के निशान पाए गए थे। मृतिका जयंती के भाई संजू क...