रुडकी, नवम्बर 29 -- घर से गायब हुई मां-बेटी का तीन महीने बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर, नगला खुर्द से दो महीने पहले लापता 40 वर्षीय व्यक्ति का भी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दोनों गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर विवेचना शुरू कर दी है। बीती 20 अगस्त को राशि निवासी सुलेख चंद्र पुत्र काटेराम की पत्नी प्रीति अपनी पांच साल की बेटी संध्या के साथ घर से लापता हो गई थी। दो-तीन दिन तक परिजनों ने खुद उसे ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी लिखवाई थी। मगर 3 महीने से ज्यादा बीतने के बावजूद मां-बेटी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने उनकी गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीन कर दिया है। रायसी चौकी प्रभारी एसआई नीरज रावत इसकी जांच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...