बलिया, अगस्त 28 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मां-बेटा और बेटी समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। वक्फ प्रबंधक व कस्बा के मोहल्ला मिल्की निवासी हारुनल रसीद ने कोर्ट में वाद दायर किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया था कि मौजा ग्राम चक मुबारक में वक्फ की भूमि को ताज मार्केट निवासी तेज अहमद ने साल 2023 में गंधी मोहल्ला निवासी सुलेखा पत्नी मुस्तफा को रजिस्ट्री कर दिया। इसमें सुलेखा की बेटी तथा अन्य को गवाह बनाया गया है। आरोप लगाया है कि तेज, सुलेखा, उसकी बेटी आजमगढ़ जनपद के परशुरामपुर निवासी गुलशन परवीन, पुत्र रुस्तम, खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर निवासी राशिद आदि ने फर्जी तरीकेसे खरीद-बिक्री की है। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस...