वैशाली, अक्टूबर 27 -- बिहार चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर मुन्ना शुक्ला समेत करीब 12 कैदियों को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। इधर जेल प्रशासन के इस ऐक्शन के बाद मुन्ना शुक्ला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला अब रोती-बिलखती नजर आई हैं। अन्नू शुक्ला ने कहा है कि एनडीए सरकार ने यह अच्छा नहीं किया है। मीडिया के कैमरे के सामने हाथ जोड़े एवं बिलखते हुए अन्नू शुक्ला ने कहा, 'यहीं एनडीए का सरकार है। आप लोग देख लीजिए कि एनडीए की सरकार ने क्या किया। पटना जेल में थे तो जेल में ही तो थे, भागलपुर भेजने की वजह क्या है? आपने अच्छा नहीं किया। मैं एनडीए सरकार से कहना चाहती हूं कि आप लोगों ने अच्छा नहीं किया है। बिल्कुल गलत किया है। आपलोग माफी के लायक न...