कौशाम्बी, जून 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद सैनी कोतवाली के उचरांवा गांव में रविवार को मां-बेटियों को पड़ोसियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उचरांवा गांव की सुनीता देवी ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने धान की नर्सरी कर रखी है। पड़ोसी ने नर्सरी में रविवार को अपने सुअर छोड़ दिए। इससे नर्सरी को काफी नुकसान हुआ। इसका उलाहना देने के लिए वह पड़ोसी के घर गई तो उससे अभद्रता की गई, साथ ही धमकी दी गई। वह वापस चली आई। शाम को वह अपनी बेटी खुशबू और ममता के साथ अपनी भैंस को चारा देने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी व उसके लड़के व रिश्तेदारों ने वहीं घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा से जमकर पीटा। सुनीता देवी व उसकी बेटियों को चोटें आई। शोर मचने पर गांव के लोगों ने बी...