प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 2 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के परमापुर गांव निवासी बेला देवी पत्नी लल्लन भारती ने पुलिस को तहरीर दी। उसके खेत के पास गांव के ही अर्जुन का खेत है। 30 मार्च को करीब दो बजे गेहूं की मड़ाई के लिए अर्जुन के खेत से ट्रैक्टर ले जा रही थी तो उसने ट्रैक्टर ले जाने से मना कर दिया। इस पर वह दूसरी ओर से ट्रैक्टर ले जाने को रास्ता बनाने लगी। इससे नाराज अर्जुन ने परिजनों के साथ मिलकर उसे मारा पीटा। उसे बचाने दौड़ी बेटियां शीला और ननका को भी पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता बेला देवी की तहरीर पर पुलिस ने अर्जुन उसके बेटे ऋषभ, बेटी दृष्टि के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...