प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- बाबागंज, संवाददाता। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा खुर्द बाबागंज निवासी राजकली गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 24 जून को विपक्षीगण रास्ते में दीवार उठा रहे थे। उसने विरोध किया तो वह लोग गालियां देते हुए उसे मारने पीटने लगे। उसके शोर मचाने पर उसकी बेटियां नीलम गुप्ता, गीता गुप्ता दौड़ीं तो उन लोगों को भी बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता राजकली गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने राजकुमार मौर्या, प्रदीप मौर्या, अरविन्द मौर्या, धुन्नीलाल मौर्या, रेखा मौर्या, राधा मौर्या, रानी मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...