मधेपुरा, नवम्बर 19 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। भतनी थाना क्षेत्र के बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित कुपाड़ी बहियार में शराबी के एक झुंड ने बहियार में काम कर रही एक महिला और उसके नाबालिक पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया वार्ड नौ निवासी मो. जब्बार ने बुधवार को भतनी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी रसीना खातून और 16 वर्षीय पुत्र मो. इबारत कुपाड़ी बहियार स्थित अपने खेत में लगे धान की फसल की तैयारी में लगे थे। उसी दौरान उनके पुत्र मो. इबारत बाइक से घर जाने लगा। इसी बीच कुपाड़ी निवासी प्रिंस कुमार, आनंद कुमार सहित अन्य दस लोग शराब के नशे में बाइक को रोककर चाभी ...