भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मां काली पूजा में अब महज छह दिन शेष रह गए हैं और पूरे शहर में पूजा समितियों के द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न मंदिरों में वर्षों से चली आ रही परंपराओं को आज भी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाया जा रहा है। शहर के परबत्ती स्थित प्राचीन मां बुढ़िया काली मंदिर में आज भी आस्था और विश्वास की त्रिवेणी बहती है। मंदिर में प्रत्येक दिन दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। खासकर मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है, जबकि काली पूजा में कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां मां बुढ़िया काली से सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत पूरी करती हैं। आज भी सबसे खास यह है कि मां बुढ़िया काली जो विसर्जन शोभायात्रा में सबसे आगे रहती है। समिति के अध्...