प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- नगर पंचायत मानिकपुर में स्थित ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक मां बिटियन मेले में गुरुवार को महिलाओं की श्रृद्धा, आस्था का सैलाब दिखा। भोर से ही समाधियों पर पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने समाधियों पर तिलचौरी चढ़़ाकर पूजन किया। मनौतियां मानी, भैंरव बाबा का दर्शन पूजन कर मेले का आनंद लिया। जनपद के 1920 के गजेटियर में मां बिटियन का मेला गर्ल्स फेयर के नाम से दर्ज है। प्रत्येक वर्ष अहगन मास के तीसरे गुरुवार को यह मेला बगैर किसी तिथि तारीख को लगता है। गुरुवार को मां बिटियन के मेले में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी। महिलाओं ने गुड़ चावल, तिल्ली का मिश्रण (तिलचौरी) समाधियों पर चढ़ाकर पूजन किया, मनौतियां मानी। भोर से शुरू हुआ मेला देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालु महिलाएं समाधियों से निकलने के बाद भैरो बाबा मंदिर की प...