काशीपुर, जुलाई 30 -- काशीपुर, संवाददाता। मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था इस वर्ष भी एक नवंबर (देवउठान एकादशी) के दिन चैती मेला परिसर में 31 जरूरतमंद गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। बुधवार को कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य आयोजक आनंद कुमार ने बताया कि संस्था वर्ष 22 नवंबर 2015 से लगातार चैती मेला परिसर में गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है। संस्था करीब 150 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवा चुकी है। यह संस्था का आठवां सामूहिक विवाह का आयोजन है। महासचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बार बाल सुंदरी संस्था ने 31 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया ह...