काशीपुर, नवम्बर 1 -- काशीपुर, संवाददाता। मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के तत्वावधान में 31 गरीब कन्याएं परिणय सूत्र में बंध गईं। संस्था की ओर से उन्हें जरूरत की चीजें व उपहार स्वरूप देकर विदा किया गया। शनिवार की सुबह रामलीला मैदान से घोड़ों पर सवार 31 दूल्हों की बारात निकाली गई। बारात की अगुवाई मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार व पार्षद अनिल कुमार आदि ने की। चैती मैदान स्थित विवाह मंडप में पहुंचने पर बारात का स्वागत किया गया। आठवें सामूहिक विवाह समारोह में संस्था के धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री की देखरेख में 31 पुरोहितों ने वैदिक विधि विधान के साथ वर-वधू के फेरे संपन्न करवाए। संस्था की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग में आने वाले 25 उपहार दिए गए। यहां समाजसेवी स्व.बाबूराम की पत्नी ...