सोनभद्र, जून 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में 17 जून को घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को एसओजी व शाहगंज पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय उमरी के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहे थे। दो साल पहले हुई मां-बाप की पिटाई से क्षुब्ध होकर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन में हत्या का खुलाशा किया। उन्होंने बताया कि मराची गांव निवासी अमरनाथ यादव की 17 जून को घर के बाहर सोने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र अनिल यादव की तहरीर पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टी...