नई दिल्ली, फरवरी 10 -- पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में वह समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर गए थे। यह शो अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल कॉमेडी के लिए जाना जाता है। समय के शो पर पहुंचकर रणवीर ने कंटेस्टेंट से 'पेरेंट्स के सेक्स' पर ऐसा सवाल किया कि लोग भड़क गे हैं। लोग अब इस तरह के शोज पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।क्या है मामला इंडियाज गॉट लैटेंट के रीसेंट एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के साथ ट्रिकी सवाल पूछा। हालांकि यह सवाल बेहद आपत्तिजनक था। रणवीर ने पूछा, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को रोजाना सेक्स करते देखेंगे या एक दिन उनको जॉइन कर लेंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए।' रणवीर के इस सवाल से वहां बैठे सारे लोग, यहां तक कि समय रैना भी शॉक्ड रह गए। वह बोले, क्या हो गया रणवीर भाई को?...