नई दिल्ली, फरवरी 19 -- हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अपने जीवन में बहुत आगे बढ़े, समाज में उनका नाम रोशन करें और एक खुशहाल जिंदगी जिए। इसके लिए पैरेंट्स अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं। कई बार तो उनकी जिंदगी बच्चे के इर्द-गिर्द की घूमती रह जाती है। हालांकि कई बार इतना ध्यान देने के बावजूद भी बच्चे किसी ना किसी गलत आदत का शिकार हो ही जाते हैं। जाहिर है इसका सबसे ज्यादा असर पैरेंट्स पर ही पड़ता है। कई बार तो माता-पिता अपने बच्चे को ले कर इतने चिंतित हो जाते हैं कि उनकी रातों की नींद तक उड़ जाती है। इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है और बच्चे का भविष्य भी तबाही की और बढ़ जाता है। ऐसी ही कुछ आदतों का जिक्र आज हम कर रहे हैं जो यदि आप में हैं, तो उन्हें आज ही बदल डालिए।नशे की लत में डूब जाना कई बार अपनी गलत संगत के चलते बच्चे कम उ...