संवाददाता, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गांव के ही एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर 15 वर्षीय किशोरी से खतरनाक साजिश में शामिल कराया। आरोप है कि युवक के कहने पर किशोरी प्रतिदिन अपने माता-पिता के खाने में दवा मिलाती थी, ताकि वे रात में गहरी नींद में चले जाएं और वह चुपचाप घर से निकलकर उससे मिलने जा सके। यह सिलसिला कब से चल रहा था माता-पिता को इसका कोई अंदाज नहीं लेकिन एक रात भेद खुलने के बाद सब हैरान रह गए। परिवारीजनों के अनुसार किशोरी के व्यवहार में बदलाव और रात-रात भर घर से गायब रहने पर उन्हें शक हुआ। संदेह के चलते एक दिन माता-पिता ने भोजन नहीं किया। उस रात उन्हें नींद भी नहीं आई। उस रात को किशोरी जब घर से बाहर निकलकर युवक से मिलने जा रही थी, तभी पिता ने उसका पीछा किया औ...