नई दिल्ली, अगस्त 28 -- घर का माहौल बच्चों का सबसे बड़ा स्कूल होता है। किताबों से बच्चा शिक्षा तो ले लेता है लेकिन व्यवहारिक जीवन की सीख, उसे अपने पेरेंट्स के बिहेवियर से ही मिलती है। माता-पिता का रिश्ता, उनका आपस में बातचीत करने का तरीका और मुश्किल हालात में एक-दूसरे का साथ देने का तरीका, ये सब बातें बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरी छाप छोड़ती हैं। बच्चा रोज अपने पेरेंट्स के रिश्ते से प्यार, सम्मान और विश्वास का असली मतलब समझता है। पेरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा कहती हैं कि पिता जिस तरह से अपनी वाइफ को ट्रीट करते हैं, बच्चे का भविष्य वैसा ही आकार लेता है। चलिए जानते हैं पेरेंटिंग एक्सपर्ट के मुताबिक बच्चे अपने पेरेंट्स के बिहेवियर से क्या-क्या चीजें सीखते हैं।प्यार, पेशेंस और रिस्पेक्ट का सबक पुष्पा शर्मा का कहना है कि जब पति अपनी वाइफ के साथ प्य...