नई दिल्ली, अगस्त 6 -- कुछ बच्चों के चेहरे पर अचानक से कुछ सफेद से दाग पड़ने लगते हैं।इनकी वजह से अक्सर पेरेंट्स की चिंता काफी बढ़ जाती है। यूं तो ये सफेद स्पॉट देखने में छोटे होते हैं, लेकिन ये शरीर के अंदर चल रही गड़बड़ी का भी संकेत हो सकते हैं। लेकिन आखिर चेहरे पर यह सफेद स्पॉट पड़ते क्यों है? दरअसल इसके पीछे की खास वजह है, गलत खान-पान है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अंकित अग्रवाल का कहना है कि बच्चों के खान-पान में की जाने वाली एक साधारण सी गलती उनके चेहरे पर सफेद धब्बों के रूप में नजर आ सकती है। चलिए जानते हैं, डॉक्टर के मुताबिक खानपान में की गई कौन सी गलती चेहरे पर सफेद धब्बे की वजह बनती है।दूध और नमक का कॉम्बिनेशन है हानिकारक डॉ. अंकित अग्रवाल का कहना है कि दूध और नमक का कॉम्बिनेशन शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। जब भी बच्चे दूध के स...