हापुड़, अक्टूबर 2 -- बीमा कराने के बाद उसे हड़पने के लिए मां-बाप की हत्या की सनसनीखेज वारदात में पकड़े गए आरोपी पुत्र विशाल का मुंहबोला जीजा भी बृहस्पतिवार को हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिस वक्त मुकेश सिंघल के साथ गढ़ गंगा से स्नान करके लौटते समय हादसा हुआ था। उस वक्त पकड़ा गया आरोपी उनके साथ बाइक पर मौजूद था। आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। जिसके बाद पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि 27 मार्च 2024 को सड़क हादसे में हुई मेरठ निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद करीब 39 करोड़ के बीमा देने से पहले कंपनी की तरफ से जांच में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था। मृतक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीमा कंपनी में कराए गए फर्जी ढंग से बीमों का क्लेम लेने का प्रयास किया था। क्य...